29 दिसंबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1977 में आज ही के दिन विश्व का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर ‘ड्राइव’ बंबई (अब मुंबई) में खुला था। 1911 में 29 दिसंबर के दिन ही मंगोलिया मंगोलिया किंग वंश के शासन से आजाद हुआ था। 1922 में आज ही के दिन नीदरलैंड ने संविधान अंगीकार किया था।
Share