One Line

Railway, UP Police, MP Police, Bank, UPSC और Govt. Jobs एग्जाम की तैयारी के लिए 28 जनवरी 2025 के मुख्य करंट अफेयर्स इस प्रकार हैं:-

  1. हाल ही में  इंदौर और उदयपुर, दो भारतीय शहरों को वैश्विक वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल हुए हैं।
  2. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025 का टाइटल यानिक सिनर ने जीता।
  3. ICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड कमिंदु मेंडिस जीता।
  4. हाल ही में भारत यूरोड्रोन कार्यक्रम में एक पर्यवेक्षक राष्ट्र के रूप में शामिल हुआ है।
  5. हाल ही में रिचर्ड इलिंगवर्थ को ICC अंपायर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  6. भारत ने डीप सी मिशन के तहत पहली मानव पनडुब्बी लॉन्च करने के लिए तैयार है।
  7. इसरो 29 जनवरी को जी.एस.एल.वी. (GSLV) रॉकेट के 100 वें प्रक्षेपण लिए के तैयार है।
  8. पंजाब केसरी के नाम से मशहूर लाला लाजपत राय की जयंती 28 जनवरी मनाई जाती है।
  9. हर वर्ष 28 जनवरी को दुनियाभर में डेटा संरक्षण दिवस (Data Privacy Day 2025) मनाया जाता है। यह दिवस डेटा की गोपनीयता और संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करता है।
  10. पंजाब केसरी के रूप में प्रसिद्ध लाला लाजपत राय की 28 जनवरी को 160 वीं जयंतीमनाई जाएगी। 
    • लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी,1865 में ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के तत्कालीन फरीदकोट जिले के ढुडीके गांव में हुआ था।
    • सन 1928 में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से उनका निधन हुआ था। पुलिस ने तब लाठीचार्ज किया जब वे साइमन कमीशन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।
  11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 38 वें राष्ट्रीय खेलों(38th National Games in Uttarakhand) का उद्घाटन करेंगे। 
    • बताना चाहेंगे इन खेलों में देशभर से करीब 10 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
  12. केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह 28 जनवरी को नई दिल्ली में हथकरघा सम्मेलन ‘मंथन’का उद्घाटन करेंगे। 
    • इस सम्मेलन के दौरान गिरिराज सिंह हथकरघा बुनकरों के ई-पहचान पोर्टल और हथकरघा पुरस्कार ऑनलाइन मॉड्यूल का भी शुभारंभ करेंगे।
  13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 28 जनवरी को भुवनेश्वर के जनता मैदान में ‘उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा सम्मेलन’का उद्घाटन करेंगे।
    • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो दिन के सम्मेलन में 20 देशों के कई प्रतिनिधियों सहित लगभग 7,500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। 
  14. हाल ही में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की ट्रेन गति बढ़ाने के लिए रेल नेटवर्क के 23 हजार किलोमीटर से अधिक के ट्रैक को अपग्रेड करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

  1. बेलारूस के मौजूदा राष्ट्रपति Aleksandr Lukashenko ने राष्ट्रपति चुनाव जीता
    • बेलारूस के मौजूदा राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Aleksandr Lukashenko) ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।
    • बेलारूस के राष्ट्रपति का चुनाव पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए होता है।

खेल करंट अफेयर्स

  1. जसप्रीत बुमराह को मिला 2024 का ICC मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार
    • भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 2024 के लिए ICC मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं।
    • जसप्रीत बुमराह ने 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 357 ओवर गेंदबाजी की और 71 विकेट लिए हैं।  
  2. पुरुष क्रिकेट में भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा T-20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा
    • पुरुष क्रिकेट में, भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा  T-20 क्रिकेट मैच मंगलवार यानी 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। 
  3. ICC अंडर-19 महिला T-20 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल की टीमें तय 
    • ICC अंडर-19 महिला T-20 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल की टीमें तय हो गई हैं। भारत के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
    • 28 जनवरी को सुपर सिक्‍स के एक मुकाबले में भारत का सामना स्‍कॉटलैंड से होगा। 
  4. स्मृति मंधाना ICC की साल की सर्वश्रेष्‍ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी चुनी गईं
    • स्मृति मंधाना एक बार फिर ICC की साल की सर्वश्रेष्‍ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी चुनी गई हैं। मंधाना ने चौथी बार ICC अवॉर्ड जीता है।

समाचार सुर्ख़ियों से 

  1. भारतीय रिजर्व बैंक–RBI ने दिसंबर 2024 की भुगतान प्रणाली रिपोर्ट प्रकाशित कर दी है। इसमें भारत में 2024 तक पिछले पांच वर्षों के दौरान विभिन्‍न प्रणालियों के उपयोग से लेन-देन और भुगतान के रूझानों का विश्‍लेषण किया गया है।
    • अब भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर यह रिपोर्ट अर्द्धवार्षिक रूप से प्रकाशित की जाएगी।
  2. केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 27 जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगे।

Share